देश दुनिया

कोरोना वायरस से देश में 239 लोगों की मौत, देखें किस राज्य में क्या है हाल – More than 200 deaths in the country due to corona virus, what is the condition of your state | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 7447 के करीब पहुंच गई. शुक्रवार को देशभर में कोरोना के 859 नए मामले दर्ज किए गए थे. यही नहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली (delhi) की हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई. राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना के 903 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुक है. कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा अब गुजरात में देखने को मिल रहा है. गुजरात में 14 लोगों में किए गए कोरोना टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से गुजरात के पाटण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है.

भारत में कोरोना वायरस से अब तक 7447 लोग संक्रमि​त हो चुके हैं जिसमें से 239 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में देखने को मिल रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक 1574 कोरोना मरीज मिल चुके हैं जबकि 110 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है.

जानें अलग- अलग राज्यों में कैसा है कोरोना का हाल

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना के मामलों में एक​ दिन में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार को 183 कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आए जबकि गुरुवार को यहां 93 मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. इन सबके बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन को 15 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की है.महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले शनिवार को बढ़ कर 1,666 पर पहुंच गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि नए मामलों में 72 मामले मुंबई से हैं. इनके अलावा मालेगांव में पांच, ठाणे में चार,पनवेल और औरंगाबाद में दो-दो,कल्याण-डोंबीवली,वसई-विरार,पुणे,अहमदनगर, नासिक शहर, नासिक ग्रामीण और पालघर में संक्रमण के एक-एक मामले हैं.

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 431 हो गई है. शुक्रवार को इस महामारी के संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 431 हो गई है.

गुजरात : कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा अब गुजरात में देखने को मिल रहा है. गुजरात में 14 लोगों में किए गए कोरोना टेस्ट में 9 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद से गुजरात के पाटण में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. गुजरात में कोरोना से सं​क्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.  शुक्रवार को 116 नए मामले दर्ज किए गए. गुजरात में अब तक 308 लोग कोरोना से सं​क्रमित बताए जा रहे हैं. जबकि कोरोना के चलते 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान : राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बेहताशा बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को रात तक 98 पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद अब शनिवार को सुबह तक ही डेढ़ दर्जन और नए केस सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 579 तक जा पहुंचा है. कोरोना से प्रदेश में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

असम : पूर्वोत्तर भारत में कोरोना की वजह से शुक्रवार को पहली बार किसी की मौत का मामला सामने आया. असम के हालाकांडी जिले में एक 65 वर्षीय मरीज की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई. वह सऊदी अरब से लौटा था और उसने दिल्ली के तबलीगी जमात में भी हिस्सा लिया था. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, असम में अबतक कुल 29 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से अब तक एक बुजुर्ग की मौत हुई है. राज्य में अब तक कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज ठीक नहीं हुआ है.

केरल : केरल में कोरोना के संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं. केरल में शुक्रवार को कोरोना के केवल सात मामले देखने को मिले. इसके बाद यहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 364 हो गई है.वहीं 30 जनवरी को पहला केस सामने आने के बाद से अब तक केरल में 14 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button