Uncategorized

चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स ने मनाया गणतंत्र दिवस

दुर्ग। पुराना बस स्टैंड स्थित अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति  बैंक दुर्ग में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी एवम सदस्यो द्वारा सुबह 10 बजे  ध्वजा रोहण किया गया एवम 70 वे गणतंत्र दिवस की समस्त लोगो को बधाई दी गयी। जिसमे कार्यक्रम मे  प्रमुख रूप से संरक्षक  मदन  जैन, प्रदेश मंत्री मेहँदी भाई समनानी ,अध्यछ अशोक  राठी, प्रताप  मध्यानी ,बहादुर अली थरानी, विनीत  खेतान, चार्ली मसीह , अमित जैन  विनय खंडेलवाल, रवि कुकरेजा, मनोज भूतड़ा, मनोज  जैन, प्रह्लाद  लालवानी, विमलेश रूंगटा, मनीष पाटनी,युवा अध्यछ  कुलदीप सिंह  ,मोहन  केसवानी एवम नगर के गण मान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button