छत्तीसगढ़

एसडीएम ने ली हनुमान भक्तों की बैठक

एसडीएम ने ली हनुमान भक्तों की बैठक

देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-डोंगरगढ- कोरोना वायरस से उपजी वैश्विक महामारी ने आज पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है ये बात अलग है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निर्णय क्षमता व सूझबूझ से भारत में इसकी जड़े मजबूत नहीं हो पाई तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की मुस्तेदी और रणनीति के चलते पूरे देश में सबसे कम कोरोना पॉजिटिव मरीज

 

 

छत्तीसगढ़ में पाए गए। उससे भी बड़ी उपलब्धि यह रही कि जहां एक ओर कोरोना महामारी से अन्य राज्यों में इससे मरने वाले मरीजों की व इससे संक्रमित होने वाले मरीजों के आंकड़े दिन प्रतिदिन बढ़ते चले गए तो वहीं छत्तीसगढ़ में दो दिन पूर्व तक केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे जिनमें से 8 मरीजों का सफल ईलाज कर उन्हें स्वस्थ कर दिया गया और 2 ही मरीज शेष बचे थे लेकिन कटघोरा से तब्लीगी जमात के लोग आफत बनकर बिल के बाहर आये और छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 2 से बढ़कर 9 हो गई है इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों व नगरीय निकायों में इस तरह के हालात पैदा ना हों इसलिए शासन प्रशासन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता।

 

छत्तीसगढ़ की आराध्य नगरी डोंगरगढ में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है और आगे भी कोरोना का बुरा साया डोंगरगढ में ना पड़े इसलिए शासन प्रशासन पूरी मुस्तैदी और कड़ाई से लाकडॉउन् का पालन करवाने का प्रयास कर रहा है लेकिन कुछ नागरिकों को कोरोना की गंभीरता समझ में नहीं आ रही है और वे पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल रहे हैं पुलिस की गाड़ी आते ही ऐसे लोग घर के अंदर घुस जाते हैं और गाड़ी जाते ही वापस अपने घरों से निकल जाते हैं और एक ही स्थान पर समूह बनाकर इकट्ठे हो जाते हैं।

चूंकि स्थानीय शासन प्रशासन के पास बल की कमी है इसलिए एसडीएम अविनाश भोई, एसडीओपी चन्द्रेश ठाकुर व थाना प्रभारी एलेक्जेंडर किरो ने हनुमान भक्त युवा समिति के युवाओं की एक बैठक लेकर वालंटियर के तौर पर कार्य करने का अनुरोध किया जिसे युवाओं ने सहर्ष स्वीकार कर इस पुनीत कार्य में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति के युवा अलग-अलग स्थानों पर अपनी ड्यूटी देंगे और बेवजह घूमने वाले तथा धारा 144 का उल्लंघन करने वाले नागरिकों की पहचान कर तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देंगे जिन पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। समिति के सभी सदस्यों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जिसमें उनकी पहचान से सम्बंधित सारी जानकारी एवं नियमों का उल्लेख होगा।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button