92 new cases of corona virus infection in Maharashtra total cases increased to 1666 on11th april 2020 | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 92 नए मामले,कुल मामले बढ़ कर 1,666 हुए | maharashtra – News in Hindi


(AP Photo/Ajit Solanki)
राज्य में संक्रमण से अब तक 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 188 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. विभाग के अनुसार कल शुक्रवार तक 33,093 नमूनों की जांच की जा चुकी है. वहीं गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 432 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा कि अहमदाबाद से 31 नए मामले, वडोदरा से 18, आणंद से तीन, और सूरत और भावनगर जिलों से एक-एक नया मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि 432 रोगियों में से, 379 अभी संक्रमित हैं. इनमें से 376 की हालत स्थिर है, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है.
रवि ने कहा कि शनिवार को एक और मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि राज्य में अब तक 34 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इस घातक संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 11, 2020, 1:58 PM IST