खैरागढ़ एसडीएम व जनपद सीईओ के निर्देश पर नोडल अधिकारियों ने पंचायतों में ली बैठक, कोरोना से बचाव की बनाई रणनीति
खैरागढ़ एसडीएम व जनपद सीईओ के निर्देश पर नोडल अधिकारियों ने पंचायतों में ली बैठक, कोरोना से बचाव की बनाई रणनीति
संजू महाजन के साथदेवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
खैरागढ़- कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से बचाव के संबंध में खैरागढ़
एसडीएम निष्ठा पांडे जनपद सीईओ रोशनी भगत केे द्वारा ग्राम पंचायत में बैठक लेने नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारियों की अलग-अलग पंचायतों में नियुक्ति की गई है जो ग्राम पंचायत स्तर में पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,पंच, पटेल व ग्राम समिति के सभी सदस्य फिल्ड ऑफिसर, कर्मचारी शिक्षक,पटवारी,आरईए,
एडीओ,एनएसए,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन की उपस्थिति में बैठक लेंगे और कोरोना वायरस के संबंध में जागरूकता फैलायेंगे साथ ही इससे बचने के लिए रणनीति तैयार करेंगे। इसी क्रम में खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पॉडादाह व आसपास ग्राम पंचायत में 10 अप्रैल शुक्रवार को सरपंच,पंच,सचिव,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, मितानिनों, ग्राम पटेल और सभी जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया और बैठक में सेनेटाईजर, मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही गई। बैठक के पंचायत स्तर के नोडल अधिकारी बिमला नेताम, सहा.आ. ले.परी.अधिकारी हेमंत मेश्राम,तकनीकी सहायक पॉडादाह ने लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए स्वंम के जागरूक होने के साथ साथ दूसरों को भी जागरूक करना बहुत जरूरी है। क्योंकि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है इसलिए बिना काम के घर से बाहर ना निकले, साबुन व हैंडवॉस से हाथ मुह धोते रहिए सेनेटाईजर मास्क का उपयोग और आपस में सोशल डिस्टेसिग बनाए रखें,धारा 140 लॉकडाउन का पालन करें घर से नही निकले तो ही इस विश्व व्यापी संकट से उभरा जा सकता है।
लाकडॉउन् का कड़ाई से उसका पालन करवाने के लिए सभी ग्राम में एक टीम बनाकर अपने अपने ग्राम और वार्ड(मोहल्ला)में टीम के साथ घूमे और बिना कारण से जो घर से घूम रहे हैं व चौक चौराहा में बैठते हैं उन्हें धारा 144 लॉकडाउन का पालन करने के लिए बताएं। इसके अलावा ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी के तहत कार्य आरंभ करवाने के लिए भी कहा गया।जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्य करवाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच मनोरमा संजय यदु,उपसरपंच संतोष कर्ष, पंच शिव रजक,सुरेश रजक, दिलीप वर्मा,नीरज देवांगन, सरस्वती यदु , हेमपुष्पा यदु , अंजनी कौशिक, तुलसी भांडेकर, रेखा यादव, रुखमणी यदु , प्रेमबाई,सुशीला साहू, सुषमा रजक, प्रमिला सेन मितानिन ललिता सिन्हा, रसीदा बेगम आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सहायक दीपक कौशिक, रामकुमार अग्रवाल, दौवा ठाकुर, डॉ कोमल दास साहू , ईश्वर कुंभकार, ग्राम पटेल बल्लभदास डेहेरिया सहित अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100