देश दुनिया

चिदंबरम की सभी सीएम को सलाह, पीएम से गरीबों को नकद पैसे देने की मांग करें – Chidambarams advice to all CMs, ask PM to give cash money to poor | nation – News in Hindi

चिदंबरम की सभी CM को सलाह, PM से गरीबों को नकद पैसे देने की मांग करें

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (फाइल फोटो)

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली चर्चा में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने जा रही बैठक से पहले कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (Chidambaram) ने शनिवार को कहा कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से यह मांग करें कि गरीब परिवारों तक नकद राशि पहुंचाई जाए.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी को प्रधानमंत्री से कहना चाहिए कि गरीबों की आजीविका उनके जीवन जितनी ही महत्वपूर्ण है.’’

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘मुख्यमंत्रियों को यह मांग करनी चाहिए कि हर गरीब परिवार को नकदी प्रदान की जाए. गरीबों को पैसा देना उनकी सर्वसम्मत मांग होनी चाहिए.’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना वायरस संकट पर चर्चा करेंगे. माना जा रहा है कि वह बंद के बारे में मुख्यमंत्रियों की राय लेंगे.

इसे भी पढ़ें :- लॉकडाउन के दौरान अब इन कामों को​ करने की गृह मंत्रालय ने दी छूट30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरान देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा होने की संभावना है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली चर्चा में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. इस दौरान प्रधानमंत्री समेत सभी ने मास्क लगा रखा था.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button