लॉकडाउन के बीच अब इन काम को करने की गृह मंत्रालय ने दी छूट – Home Ministry gave exemption to do these work amid lockdown | nation – News in Hindi


कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी.
गृह मंत्रालय ने अपने इस आदेश में काम के दौरान सोशन डिस्टेसिंग और हाइजीन प्रैक्टिस का विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी गई है.
जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने मछली पकड़ने (समुद्री)/ जलीय कृषि उद्योग के संचालन को लॉकडाउन के दौरान काम करने की रियायत दे दी है. इसी के साथ गृह मंत्रालय की ओर से फसलों की कटाई,सेल्स और मार्केटिंग, कोल्ड चेन,पैकेजिंग और फूड प्रोसेसिंग को भी लॉक डाउन के दौरान काम करने की छूट दी गई है. हालांकि इस आदेश में काम के दौरान सोशन डिस्टेसिंग और हाइजीन प्रैक्टिस का विशेष ध्यान रखने की भी हिदायत दी गई है. आदेश में कहा गया है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरान देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) को आगे बढ़ाने के सवाल पर चर्चा होने की संभावना है. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होने वाली चर्चा में इस बात पर कोई फैसला लिया जा सकता है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
इसे भी पढ़ें :-