देश दुनिया

UP में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 42,359 लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया केस – Police filed case against 42359 people who violated lockdown in UP | lucknow – News in Hindi

COVID-19: UP में लॉकडाउन का उल्लंघन करने की वजह से 42,359 लोगों पर केस दर्ज, वसूला गया 5.87 करोड़ का जुर्माना

वसूला गया 5 करोड़ 87 लाख रुपए का जुर्माना (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन (lockdown) के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. यूपी पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अब तक 42,359 लोगों के खिलाफ 13,208 मुकदमे दर्ज कर चुकी है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जबकि लॉकडाउन (lockdown) के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. यूपी पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अब तक 42,359 लोगों के खिलाफ 13,208 मुकदमे दर्ज कर चुकी है.

वसूला गया 5 करोड़ 87 लाख रुपए का जुर्माना
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए जिन वाहनों का चालान किया गया, उन वाहन मालिकों से 5 करोड़ 87 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

31 लाख से अधिक वाहनों का किया गया चालानअवस्थी ने बताया कि धारा 188 के तहत इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कुल एक करोड़ 39 लाख वाहनों की जांच की गई और 31 लाख से अधिक वाहनों का चालान किया गया है. उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तु कानून के तहत 426 लोगों के खिलाफ 344 प्राथमिकी दर्ज की गई है.

देश में मरने वालों की संख्या 199 पहुंची, संक्रमितों की संख्या 6,412 हुई
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6,412 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 5,709 लोग संक्रमित हैं, 503 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा नहीं- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अब साफ कर दिया है कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा नहीं है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर जो रिपोर्ट तैयार की गई थी, उसमें थोड़ी गलती हो गई और भारत को भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में दिखा दिया गया. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा नहीं है जबकि भारत में क्लस्टर ऑफ केस बढ़े हैं.

 

भाषा के इनपुट के साथ

ये भी पढ़ें

COVID-19 Update: UP में 21 नए मामले, कुल केसों की संख्या बढ़कर 431 हुई

COVID-19 Update: राजस्थान में 57 नए मामले, प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 10, 2020, 6:03 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button