खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसीसी सीमेंट जामुल ने प्रवासी मजदूरों को भेजा फुट पैकेट

जामुल । कोरोना वायरस से अकेले लडऩा संभव नहीं है, इसके प्रकोप को कम करने के लिए हम सबको साथ आना होगा। कोरोना वायरस की भयावह स्थिती  से बचने के लिए ए सी सी जामुल सीमेंट वक्र्स प्रबंधक वैभव दीक्षित के दिशा निर्देश में एवं एसीसी मानव संसाधन प्रमुख अनिल कुमार के मार्गदर्शन में ए एसीसी ट्रस्ट, जामुल ने कमर कस ली है। एसीसी ने  जामुल ने आस पास में फंसे प्रवासियों के लिए फ़ूड पैकेट्स की व्यवस्था कि जिससे वे लोग वहीं रहे और इस कोरोना को फैलने से रोका जा सके।  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी चंद्राकर तथा हरीश वर्मा एवं श्री लोहिया की उपस्थिति में जरुरत मंद परिवारों की देख रेख के लिए एसीसी ने राशन के रूप में चावल, दाल इत्यादि वितरण कर जामुल नगर पालिका को सुपुर्द किया। इसके साथ ही साथ एसीसी ने जामुल, ढौर,पथरिया, नंदिनी खुंदनी, मेडेसरा में मास्क का नि:शुल्क  वितरण व समस्त गाओं का पंचायत के सहयोग से सेनेटाइजेशन  से सम्बंधित  कार्य भी किया है। एसीसी ट्रस्ट के मैनेजर बृजेश नायक के दवारा कार्यों का जमीनी स्तर में किर्यान्वन किया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button