छत्तीसगढ़

बस्तर कलेक्टर में वीडियो मेसेज कर जानकारी साझा किया-राजा धुर्वे

सबका संदेश छत्तीसगढ़ बस्तर

राजा ध्रुव की रिपोर्ट- जगदलपुर- शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड में एक महिला की मौत के बाद शुक्रवार को दिनभर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। महिला की मौत के बाद जब पुलिस ने इलाके को सील किया और यहां आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया तो यह मामला और भी गर्म हुआ लेकिन देर शाम बस्तर कलेक्टर अय्याज तंबोली ने मीडिया को बताया कि जिस महिला की मौत हुई थी उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

यहीं नही महिला के साथ ही अन्य 24 लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। गौरतलब है कि गुरूवार-शुक्रवार की दरमियानी रात मेकाज में एक महिला की इलाज की दौरान मौत हो गई थी। महिला का बेटा हाल ही में दिल्ली से लौटा था और उसे उसी घर में होम करोनटाईन में रखा गया था जिस घर में महिला रहती थी। ऐसे में सावधानी बरतते हुए प्रशासन ने पूरे इलाके को सील करवा दिया था.क्लेक्टर ने कहा कि धारा 144 लागू लोगो से घरों में ही रहने की अपील की

खबरों व एजेंसी हेतु 9425569117

Related Articles

Back to top button