देश दुनिया

बड़ी खबर : सरकार ने FCI के 80 हजार मजदूरों को दिया 15 लाख रुपये का मुफ्त बीमा-FCI employees and labour gets upto Rs 35 lakh Insurance cover as Coronavirus Covid19 | business – News in Hindi

बड़ी खबर : सरकार ने FCI के 80 हजार मजदूरों को दिया 15 लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा

अनुबंधित मजदूरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.

नए फैसले के तहत FCI (Food Corporation of India) के 80 हजार मजदूर सहित कुल 1,08714 कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कोरोना वायरस (COVID19) महामारी में जीवन बीमा सुरक्षा देने के प्रस्ताव को सरकार ने दी मंजूरी.

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) के खतरे के बीच भी देशभर में खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने के काम में जुटे फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI-Food Corporation of India) के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. नए फैसले के तहत एफसीआई के 80 हजार मजदूरों सहित कुल 1,08714 कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कोरोना वायरस (COVID19) से मौत होने पर जीवन बीमा सुरक्षा देने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है. फिलहाल FCI के कर्मचारियों को आतंकवादी हमले, बम ब्लास्ट, भीड़ के हमले या अन्य प्राकृतिक आपदा में मौत होने पर, उनके परिजनों को मुआवजे का प्रावधान है. इसमें FCI के नियमित और अनुबंधित मजदूरों शामिल नहीं हैं.

सरकार का बड़ा फैसला

>> अब सरकार ने फैसला किया है कि कोरोना वायरस यानी कोविड19 के संक्रमण के खतरे के बीच काम कर रहे सभी कर्मियों और मज़दूरों को जीवन बीमा सुरक्षा मुहैया कराया जाए.

>> इसके तहत 24 मार्च 2020 से 23 सितंबर 2020 तक 6 महीने के दौरान FCI के लिए अपनी ड्यूटी निभाते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत होने पर FCI के नियमित मजदूरों को 15 लाख रुपये मिलेंगे.ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद उड़ानें शुरू होने पर भी IndiGo नहीं देगी फ्लाइट में खाना

>> अनुबंधित मजदूरों को 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.
>> कैटेगरी 1 के अधिकारियों का 35 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर है.
>> कैटेगरी 2 को 30 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर है.
>> कैटेगरी 3 और 4 के कर्मचारियों को 25-25 लाख तक की बीमा सुरक्षा दी गई है.

ये भी पढ़ें-बैंकों ने ग्राहकों को किया सावधान, EMI ठगी से बचने का बताया ये तरीका

>> इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि सरकार इस संकटकाल में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सेवा मुहैया करा रहे हमारे कोरोना वारियर्स को हर सुरक्षा मुहैया कराने के प्रति कृतसंकल्प है.

(असीम मनचंदा, संवाददाता, CNBC आवाज़)

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: April 10, 2020, 5:47 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button