26 दिसंबर को राज्य के समस्त जिले के मतदान केंद्रों पर कार्यालयीन समयावधि में किया जाएगा
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ तखतपुर- भारत निर्वाचन आयोग नईदिल्ली द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 26 दिसंबर को राज्य के समस्त जिले के मतदान केंद्रों पर कार्यालयीन समयावधि में किया जाएगा। 26 दिसंबर से 25 जनवरी 2019 तक राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर उपस्थित अभिहित अधिकारी को मतदाता सूची में नाम जोड़ने , नाम हटाने एवं संशोधन के लिए दावा आपत्ति कर सकते हैं। ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष पूर्ण होगी। ऐसे व्यक्ति नागरिक जिनका अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है। उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म छह एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति जमा करना होगा। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे नाम सरनेम , आयु , लिंग, जन्मतिथि , फोटो या अन्य त्रुटि को सुधारने के लिए फार्म आठ भरा जा सकेगा। मतदाता सूची से नाम विलोपन करने के लिए फार्म सात भरा जाना होगा। प्रकाशन अवधि में मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम अवलोकन कर सकते हैं। निशक्तजन श्रेणी के मतदाताओं से फार्म छह के द्वारा प्राप्त जानकारी को मतदाता डॉटा बेस में निशक्त के श्रेणी के साथ प्रविष्ट किया जाएगा साथ हि मतदाताओं को मतदान के दौरान आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117