छत्तीसगढ़
लोगों को ज़रूरी सामान उपलब्ध कराने जिले में 298 किराना दुकान संचालित

लोगों को ज़रूरी सामान उपलब्ध कराने जिले में 298 किराना दुकान संचालित
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कोरोेना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण व बचाव के लिए देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के 21 दिन 14 अप्रैल को पूरे होंगे। लॉकडाउन के चलते लोगों और ज़रूरतमंदों को सभी चीजें और सुविधा मिलें और बिजली, पानी, खाद्यान्न और सब्ज़ी की आपूर्ति सुचारु रूप से चलती रहे। इसके लिए जिले की 104 ग्राम पंचयतांे की 298 किराना दुकानें निर्धारित समयावधि में खुलेंगी और बंद होंगी। इसमें नारायणपुर जनपद पंचायत में स्थित 267 और ओरछा जनपद में स्थित 31 दुकानें शामिल है। इनमें अभी रोज़मर्रा के ज़रूरत के समान चावल, दाल, सभी मसाले एवं अन्य खाद्य सामग्री के साथ कास्मेटिक वस्तुएँ भी मिलेंगी। जिले में संचालित इन सभी दुकानों ंको सूचीबद्ध किया गया है। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आदेश जारी कर दिए है
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100