छत्तीसगढ़

प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका जरुरतमंदो को मुफ्त में बांट रही मास्क

 

प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका जरुरतमंदो को मुफ्त में बांट रही मास्क सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रिसाली/भिलाई:- एक शिक्षक अपने जीवन के अंत तक मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है, निरंतर समाज कल्याण के लिए कार्य करता है। और जब विश्व एक भयंकर महामारी के प्रकोप को झेल रहा हो तो ऐसी स्थिति में शिक्षकों का आगे आना अत्यंत जरूरी हो जाता है। क्योंकि शिक्षक ऐसा व्यक्तित्व होता जिसका अनुसरण हर वर्ग के लोग करते है।

ऐसी ही एक शिक्षिका जो अपने शिक्षक होने के साथ साथ देश का नागरिक होने का भी कर्तव्य निभा रही है। हम बात कर रहे है रिसाली निगम क्षेत्र की निवासी रूपा साहू जी का जो पास के ग्राम कोडिया के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका है। रूपा साहू जी वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए चॉक डस्टर को छोड़कर हाथ मे सिलाई मशीन की पहिया घुमा रही है।
रूपा साहू जी स्वयं अपने घर में रहकर मास्क तैयार कर रही है और जरूरतमंद लोगों को मुफ्त में मास्क मुहैया करा रही है। वे अपने द्वारा तैयार सैकड़ो मास्क को स्वास्थ्य विभाग, निगमकर्मियों, पुलिस विभाग, मीडियकर्मि व सामाजिक संगठनों जो कोरोना से लड़ने जंग के मैदान में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें प्रदान कर रही है। उनके इस कार्य के लिए अनेक लोगों ने सराहना की है तथा उनका सहयोग भी कर रहे हैं।
शिक्षिका रूपा साहू जी का कहना है कि एक भारतीय नागरिक होने के नाते उनका कर्तव्य बनता है कि विषम परिस्थिति में अपना कुछ योगदान जरूर दें। वह इसके अलावा लोगों को सतर्क व सुरक्षित रहने प्रेरित भी कर रही है।

 

 


उन्होंने इस मुहिम को आगे बढ़ाने व प्रेरित करने के लिए अपनी बेटी मन्नू व परिवार, स्वच्छता समिति भिलाई, शौर्य युवा संगठन कोडिया सहित अन्य सहयोगियों का धन्यवाद भी किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button