BSP द्वारा कोरोना के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्य का सांसद विजय बघेल ने किया निरीक्षण

भिलाई । संयंत्र द्वारा संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों तथा टाउनशिप में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन कर रहा है। आज पीएचडी टीम द्वारा सेक्टर-5 में सैनिटाइजेशन करते वक्त सांसद दुर्ग विजय बघेल पहुँचे और निरीक्षण किया तथा विभाग के द्वारा कोरोना नियंत्रण और रोकथाम के लिए टाउनशिप और प्लांट के भीतर किये जा रहे कार्य के संबंध में पूछताछ की। सांसद को विभाग के कर्मियों द्वारा सैनिटाइजेशन, छिड़काव व फोगिंग के बारे में वृस्तृत जानकारी दिया गया तथा बताया गया कि, सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रशासन सुरेश कुमार दुबे के निर्देश अनुसार सीआईएसएफ को 5 स्प्रे सीकर दिया गया तथा संयंत्र के भीतर स्टील मेल्टिंग शॉप-2, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, ब्लास्ट फर्नेस-8, सिंटरिंग प्लांट-3, कोक ओवन, पोएवर एंड ब्लोइंग स्टेशन व प्लांट गेराज में सैनिटाइजेशन किया गया। आज टैंकर के माध्यम से ब्लास्ट फर्नेस-8 तथा यूनिवर्सल रेल मिल में सैनिटाइजेशन किया गया।। टाउनशिप में आज सेक्टर5, 9 तथा 10 में टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजेशन तथा कुछ स्थानों में मैन्युअली सीकर मशीन से सैनिटाइजेशन किय्या गया। उपरोक्त कार्य मुख्य महाप्रबंधक टाउनशिप पी.के.घोष, महाप्रबंधक नगर अभियांत्रिकी मोहन देश पांडे, महाप्रबंधक श्रीमती राधिका श्रीनिवासन व महाप्रबंधक डॉ.जी.के.दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। संयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों व टाउनशिप में उप महाप्रबंधक पीएचडी के.के.यादव स्वयं उपस्थित थे। इस कार्य में महाप्रबंधक कार्यपालक निदेशक वक्र्स सचिवालय विशाल शुक्ला, महा प्रबंधक जी.पी.सिंह, महाप्रबंधक श्रीमती शीज़ा मैथ्यू, महाप्रबंधक आर.बी.गहरवार, उप महाप्रबंधक सीईओ सचिवालय श्रीकांत रामाराजू, उप महाप्रबंधक कार्यपालक निदेशक कार्मिक व प्रशासन एच. शेखर के कोआर्डिनेशन से हो रहा है।