खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वार्ड नंबर 12 की पार्षद ने अपनी निधि से 1 लाख दिए मास्क और सैनिटाइजर के लिए
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/WhatsApp-Image-2020-04-09-at-6.17.03-PM.jpeg)
सेंटी दास…..
अहिवारा / नगर पालिका अहिवारा के पार्षद वार्ड नंबर 12 की श्रीमती शिवकुमारी कुशवाहा ने ₹100000 अपने निधि से जरूरी संसाधन मास्क, सैनिटाइजर खरीद कर पूरे भागों में बांटने के लिए दिए । उन्होंने कहा कोरोना वायरस के रोकथाम व बचाव के लिए अहिवारा के वार्ड नंबर 1 से लेकर 15 वार्ड तक मास्क, सैनिटाइजर बांटकर इस संकट की घड़ी में अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रही हूं तथा जरूरी संसाधनों के लिए जरूरत लगे तो अपने निधि से और योगदान कर सकती हूं उन्होंने कहा लॉक डाउन का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग बना के रखे बार बार हाथ धोये जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले ऐसा करने से ही हम इस बड़ी जंग को जीत सकते हैं !