Uncategorized

इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ मुगेली कान्हा जायसवाल- डेफोडिल्स युथ वेलफेयर सोसायटी के द्वारा सफलतम तृतीय वर्ष इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट जिला स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या दिनांक 25 जनवरी को आयोजन किया गया इस आयोजन में प्रतिभागियों ने बढ- चढ़ कर हिस्सा लिया | खराब मौसम के बावजूद इस सोसायटी के युवाओं ने हिम्मत ना हारते हुए देश भक्ति का जज्बा दिखाया और प्रोग्राम को सफलता पूर्वक संपन्न कराया| कुल 22 प्रतिभागियों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया था देर रात व खराब मौसम के चलते प्रतिभागियों का पुरुस्कार वितरण नही किया गया

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्वप्निल वर्मा,उत्कर्ष पाठक, गौरव शर्मा,राहुल मल्लाह, शिवम जायसवाल,ब्रजभूषण सिंह,सानिध्य वर्मा,यश गुप्ता,महेश केशरवानी,अलीम मिर्जा,रवि बैस,स्वप्निल जायसवाल,प्रियांशु परिहार,अमन शर्मा,नावेल साहू जुटे रहे कार्यक्रम का संचालन गौरव शर्मा व वाची पांडेय ने व आभार प्रदर्शन उत्कर्ष पाठक ने किया| प्रतिभागियों का पुरुस्कार वितरण बहुत जल्द किया जायेगा ये जानकारी ग्रुप के संयोजक स्वप्निल वर्मा ने दी।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतू सपर्क-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button