धारावी में पैर पसार रहा कोरोना, हुई तीसरी मौत, अब तक 14 लोग संक्रमित | mumbai News in Hindi
जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने वैसे डॉक्टरों को चेतावनी दी है, जो हॉस्पिटल से गायब हैं.
गुरुवार को मुंबई (Mumbai) के धारावी (Dharavi) के कल्याणवाड़ी में 70 साल की महिला की मौत हुई है.
बता दें कि इससे पहले धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक मौत डॉ. बलिगा नगर में हुई जबकि दूसरी मौत सोशल नगर में हई. अब तक धारावी के डॉ. बलिगा नगर में कोरोना के 4 मामले, वैभव अपार्टमेंट में 1 मामला, मुकुंद नगर में 2 मामले, मदीना नगर में 1 केस, धानवाड़ा चाल में 1 केस, मुस्लिम नगर में 1 केस, जनता सोसायटी में 2 केस और कल्याणवाड़ी में एक केस सामने आ चुका है.
मुंबई के धारावी इलाके में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6 नए मामले सामने आए थे. अब घनी आबादी वाली इस मलिन बस्ती में संक्रमित लोगों की संख्या 14 हो गई है.
धारावी निवासी और कोरोना वायरस संक्रमित 64 वर्षीय एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई थी, जिससे इस मलिन बस्ती में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है. धारावी के सोशल नगर के रहने वाले 64 साल के व्यक्ति की मौत बुधवार को केईएम अस्पताल में हुई. उन्हें बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.अधिकारी ने अनुसार, ‘मुस्लिम नगर में रहने वाली 60 वर्षीय एक महिला केईएम अस्पताल में सफाई का काम करती थीं. बुधवार दोपहर को उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं धारावी के रहने वाले 56 वर्षीय व्यक्ति की सायन अस्पताल में मौत हो गई थी.’
उल्लेखनीय है कि धारावी एशिया की सबसे बड़ी मलिन बस्ती है जिसमें एक छोटे से इलाके में 15 लाख लोग रहते हैं और मुंबई के सबसे घने बसे इलाकों में एक है.
यह भी पढ़ें: मोटे लोगों को कोरोना वायरस से ज्यादा खतरा, एक्सपर्ट डॉक्टर ने किया अलर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए Mumbai से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 9, 2020, 4:48 PM IST