नाली सफाई एवं गंदे स्थानों की सफाई पश्चात ब्लीचिंग एवं चूना पाउडर का हो रहा छिड़काव
भिलाई। नगर पालिक निगम क्षेत्र में घरों को सेनेटाइज करने का कार्य किया जा रहा है। निगम का अमला सभी वार्डों में घूम-घूम कर प्रतिदिन साफ-सफाई पश्चात गंदें स्थानों पर ब्लीचिंग एवं चूना पाउडर का छिड़काव कर रहा है। जलजनित बीमारियों से बचने पानी टंकियों की सफाई कराने के साथ ही क्लोरिन टैबलेट का वितरण जोन के सफाई कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों के खिड़की, दरवाजे व अन्य स्थानों को हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सेनेटाइज कर रही है ताकि बार-बार छूए जाने वाले वस्तुओं को संक्रमण मुक्त किया जा सके। इसके अलावा निगम प्रशासन द्वारा सभी जोन में 14 टैंकर, 2 फायर ब्रिगेड और 81 हैन्ड स्प्रे पंप के माध्यम से निगम क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य जारी है। रहवासी क्षेत्रों के खुले स्थान, पानी भरे हुए गडढे एवं नालियों में मच्छरों उन्मूलन के तहत हैन्ड स्प्रे के माध्यम से 14630 मीटर पक्की नालियों में दवाई का छिड़काव किया गया। मौसमी एवं जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए आज 200 घरों में पाम्प्लेट चस्पा किया गया। निगम की टीम घनी आबादी वाले क्षेत्रों के घरों में पडे पुराने अनुपयोगी पात्रों, टायर, गमलों आदि में पानी जमा न होने देने की जानकारी देते हुए ऐसे पात्रों मे टेमीफास का उपयोग कर सफाई भी करा रही है। आज वार्ड 23 कुम्हारपारा, पुलिस थाना, सुलभ शौचालय एवं नहर किनारे बस्ती, जुनवानी बजरंग पारा, नंदी चौक, शंकराचार्य कालेज लाईन, सडक नं. 9 माडल टाउन, बजरंग पारा, सनातन नगर, बोरा लाईन, शिवशंकर किराना, स्पर्श लाईन के आस पास, लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छि?काव कर सैनिटाइजिंग किया गया। निगम क्षेत्र के सभी जोन में टैंकर से सेनेटाइज का कार्य दो पाली में प्रतिदिन किया जा रहा है। वार्ड 33 सड़क 1, 2, सर्विस रोड, पंप हाउस, केनाल रोड में सफाई कार्य पश्चात गंदे स्थानों पर ब्लीचिंग एवं चूना पाउडर का छि?काव किया गया। निगम क्षेत्रांतर्गत लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल, वार्ड -11 अंबेडकर नगर बस्ती में, पुलिस थाना, सुलभ शौचालय एवं नहर किनारे बस्ती में 135 मकानों में मच्छर उन्मूलन हेतु स्प्रेयर पंप द्वारा मैलाथियान का छि?काव भी कराया गया।