छत्तीसगढ़
एस.डी.एम. ने चार प्रधान पाठको के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की

एस.डी.एम. ने चार प्रधान पाठको के ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
बेमेतरा – नावेल कोरोना वायरस के संक्रमण की नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए घोषित शालाओं के अवकाश के दिनों मे मध्यान भोजन अंतर्गत बच्चों को खाद्यान की आपूर्ति मे अनियमितता के चलते नवागढ़ के चार प्रधान शिक्षकों जिनमे प्राथमिक शाला बाघुल के प्रधान पाठक श्री निरंजन
राम साहू, पूर्व माध्यमिक शाला बाघुल के प्रभारी प्रधान पाठक श्री वरुण कुमार धनकर तथा प्राथमिक शाला नेवसा के प्रभारी प्रधान पाठक श्री प्रमोद कुमार साहू, और पूर्व
माध्यमिक शाला नेवसा के प्रधान पाठक रामअवतार साहू के ऊपर नवागढ़ के एस.डी.एम. श्री डी.आर.डाहिरे ने आवश्यकता अनुशासनात्मक कार्य वाही करने के निर्देश दिए है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100