जिला प्रेस क्लब कवर्धा में ध्वजा रोहन किया गया
छत्तीसगढ़ सबका संदेश कवर्धा
जिला प्रेस क्लब कवर्धा में ध्वाजारोहण किया प्रकाश वर्मा ने !
कवर्धा -: 70 वा गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जिला प्रेस क्लब में जिला अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने झंडा फहराया !इस अवसर पर जिला के सभी पत्रकार व गणमान नागरिक के अलावा स्कूल के छात्र भी शामिल रहे !
गणतंत्र दिवस के मौके पर पत्रकारो ने ध्वजा रोहण कर मिठाइया वितरण किया ! और लोगो को 70 वा गणतंत्र दिवस की बधाईयाॅ दी !एवं जिला प्रेस भवन के सभा हाल में एक बैठक हुई। जिसमे राज्य सरकार बदली है।औऱ जिला के कद्दावर मंत्री अकबर यहा के प्रतिनिधि है ! जिनसे पत्रकार अपेक्षा रखे है कि वो प्रेस भवन का जीर्णोद्धार करेगें व पत्रकारो के हितों पर कार्य करेंगे! इस बात की चर्चा करते हुए जिला प्रेस क्लब कवर्धा के पत्रकारो ने माननीय विधायक मोहम्मद अकबर से अपिल करते हुए मांग किया है!
Iइस अवसर पर पत्रकार धनेश्वरनाथयोगी संपादक व महा सचिव कबीरक्रान्ति ,उपाध्यक्ष जिला प्रेस क्लब कवर्धा अभिताब नामदेव (संपादक सबका संदेश) ,उपाध्यक्ष ,अशोक मानिकपुरी महासचिव यशंवतसिह ठाकुर सचिव विजय कुमार धृतलहरे के अलावा रसीद खान आदिल खान सुरज मानिकपुरी जयकुमार सुरेश गुप्ता रिंकू महोबिया धनी राम खरे रामावतार साहू पद्मराज जायसवाल जलेश साहू विवेक आयूस के अलावा बडी संख्या मे पत्रकार शामिल रहे !