कोरोना वायरस महामारी से लडने हेतु कुर्मी युवा क्रांति मंच पंडरिया, कबीरधाम द्वारा की गयी सहायता
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200408-WA0034.jpg)
कुंडा प्रदीप रजक सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ -“कोरोना वायरस महामारी से लडने हेतु कुर्मी युवा क्रांति मंच पंडरिया, कबीरधाम द्वारा की गयी सहायता” कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से आज पूरा विश्व जूझ रहा है। इस महामारी ने छत्तीसगढ़ मे भी पांव पसार चुका है। जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य अमला पूरे जोर-तरीकें से लगा हुआ है। कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने, कारगर उपायों के लिए तथा पीडितों की सहायता के लिए हम सीधे नही पहूँच सकते अतः सरकार की सहायता में कुर्मी युवा क्रांति मंच पंडरिया(महली) कबीरधाम, परिवार के सदस्यों द्वारा “मुख्यमंत्री सहायता कोष” मे दस हजार रुपये जमा कर अपनी सामाजिक सरोकार की भावना का परिचय देते हुए सभी छ.ग. निवासियों से प्रार्थना करता है कि लाकडाऊन एवं सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपने-अपने घरों मे रहे और स्वस्थ रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100