छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम क्षेत्र अंतर्गत घरों में किया जा रहा है सैनिटाइजिंग का कार्य

दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के अंतर्गत सफाई एवं सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला मच्छर उन्मूलन हेतु व्हीकल माउंटेड मशीन द्वारा मैलाथियान धुएं का छि?काव कर रही है वही नालियों व खुले स्थानों पर मलेरिया ऑयल का छि?काव भी हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सोडियम  हाइपोक्लोराइट के घोल से घरों के खिड़की, दरवाजे व अन्य स्थान को सेनेटाइज कर रही है। जलजमाव वाले स्थानों में मच्छरों के उन्मूलन के लिए टेमीफास का उपयोग किया जा रहा है। निगम की टीम घनी आबादी वाले क्षेत्रों के घरों में कूलर इत्यादि में टेमीफास का उपयोग के साथ ही बता रहे है कि छत में पड़े टायर, गमले, अनुपयोगी पात्रों में पानी जमा न होने दें इससे मच्छर के लार्वा को पनपने का अवसर मिलता है। जोन 4 शिवाजी नगर वार्ड क्रमांक 28 छावनी चैक, एसीसी चैक, राजीव नगर, बीसीसी चैक, तिरंगा चैक, वार्ड 31 मदरसा लाईन, मांझी चैक क्षेत्र के घरों में सेनेटाईज किया गया। वार्ड 33 सरकारी राशन दुकान के आसपास तथा स?क 12,13 में सोडियम हाइपोक्लोराइट द्वारा घर घर में सैनिटाइज किया गया। वार्ड 21 जेपी नगर, गुप्ता होटल के पास, संत रविदास मंदिर के पास, मोची मोहल्ला कुआं के पास, नाला किनारे,  ट्रांसफॉर्मर लाइन में फागिंग हैंड मशीन से धुंवा का छि?काव किया गया।  वार्ड 23 सब्जी मंडी,जवाहर मार्केट, शिव मंदिर लाइन में सेनीटाइज करने के लिए सोडियम हाईडोक्लोराइड घोल का छि?काव किया गया। जोन 03 वार्ड 23 में सब्जी मंडी, मछली मार्केट, हनुमान मंदिर और शीतला कॉम्प्लेक्स के दोनों तरफ सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल का छिड़काव टैंकर के द्वारा किया गया, वार्ड क्रमांक 20 एवं वार्ड 24 शारदा पारा, बिहारी मोहल्ला, नीम पेड़ लाइन, वार्ड 23 साई जींस के आस-पास, विजय किराना , जवाहर मार्केट ,लोहा लाइन एवं आसपास के दुकानों में,वार्ड 21 जेपी नगर, हनुमान मंदिर के सामने, वार्ड 22 फल मंडी, लिंक रोड, कबा?ी लाईन में सोडियम हाईडोक्लोराइड के घोल का छि?काव करते हुए सैनिटाइज किया गया।

Related Articles

Back to top button