Uncategorized

आदर्श इस्पात ग्राम मचान्दुर में ग्रामीण खेल व सांँस्कृतिक उत्सव सम्पन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा अपने परिधीय क्षेत्र के 21 आदर्श इस्पात ग्रामों में अधोसंरचना विकास, महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास, चिकित्सा तथा शिक्षा हेतु अनेक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। इसी संदर्भ में, हाल ही में आदर्श इस्पात ग्राम मचान्दुर में ग्रामीण खेल व सांँस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया। मचान्दुर के हाईस्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में 12 आदर्श इस्पात ग्रामों के पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय के विभिन्न आयु समूहों के लगभग 615 बच्चों ने भाग लिया। खेल स्पर्धा में खो-खो, कबड्डी, बालीबॉल, 100 व 200 मीटर दौड, लंबी कूद व गोला फेंक की विधाएँ शामिल थी।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में संयंत्र के उप महाप्रबंधक प्रभारी नगर सेवाएँ विभाग ए के पति मुख्य अतिथि एवं उप महाप्रबंधक सीएसआर सौरभ सिन्हा विशेष अतिथि के रूप उपस्थित थे।

आयोजन के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में उप महाप्रबंधक सीएसआर सौरभ सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। जबकि मचान्दुर की ग्राम सरपंच श्रीमती सरिता साहू, प्रबंधक सीएसआर सुश्री अंजली पिल्ले व मचान्दुर हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री बीएन चैधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर विभिन्न खेल विधाओं के विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। इस मौके पर सभी 12 विद्यालयों के बच्चों ने पंथी, कर्मा, सुआ, छतीसगढ़ी लोकनृत्य व नाटक उस लडक़ी का नाम क्या है आदि को बेहद् मनभावक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सांँस्कृतिक प्रस्तुतिकरण के प्रतिभागी बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस खेल व सांँस्कृतिक महोत्सव में आदर्श इस्पात ग्राम मचान्दुर, पंहडोर, अंडा, पतोरा, पाउवारा, डुमरडीह, कातरो, धौंराभाठा, खपरी-सिलोदा, महकाकला, बोरगारिका एवं जंजगीरी के स्कूली बच्चों ने भाग लिया।

इस आयोजन में उप प्रबंधक सीएसआर प्रेमेन्द्र जैन ने सभी कार्यक्रमों का समन्वयन किया। वहीं श्री आशुतोष सोनी व इकबाल रज्जाक ने सहयोग प्रदान किया तथा श्री सुप्रियो सेन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Related Articles

Back to top button