छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
मुस्लिम समाज ने गरीबों को बांटा राशन किट

भिलाई। मुस्लिम समाज भिलाई-3 के द्वारा गरीब जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया गया। राशन किट में 5 किलो आटा, 1 किलो राहर दाल, 1 किलो खाद्य तेल, 2 किलो आलू, 2 किलो प्याज, एक पैकेट वाशिंग पावडर, एक नहाने का साबुन, एक कपड़े धोने का साबुन, एक शैंपू, हल्दी, मिर्ची, धनिया पावडर, शक्कर, चायपत्ती और नारियल तेल की शीशी शामिल है।
मुस्लिम समाज के सदर हाजी हाफिज अब्दुल सत्तार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉकडाउन घोषित है। इस स्थिति में मुस्लिम समाज के अनेक परिवार अपने रोजगार से वंचित होकर रोजमर्रा की जरूरतों को तरस रहे हैं। समाज के अनेक लोग आटो रिक्शा चलाते हैं। कईं परिवार का काम बंद होने से भरण पोषण में दिक्कत हो रही है। समाज के संपन्न वर्ग ने आगे आकर जरूरतमंदों को मदद का बीड़ा उठाया है।