असम सरकार बनी मिसाल! मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के वेतन में 30 कटौती की घोषणा – assam govt announces 30 percent cut in salaries cut CM and mlas to fight kovid 19

2020-04-08 10:45:00
कोरोना वायरस संकट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिये असम सरकार ने मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं विधायकों के वेतन में 30 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है।
देश भर में फैले कोरोना वायरस संकट के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिये असम सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं विधायकों के वेतन में 30 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है।
राज्य सरकार ने कहा है कि इन पैसों को कोविड 19 के मरीजों के इलाज और बीमारी के प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा। यह निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक में किया गया है। इससे एक दिन पहले केंद्रीय कैबिनेट ने सभी सांसदों के वेतन में एक साल तक 30 फीसदी की कटौती करने का निर्णय किया था।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री एवं अन्य विधायकों के वेतन में एक साल तक 30 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय किया गया है । बयान में कहा गया है कि इससे जमा धन राशि का इस्तेमाल कोविड 19 के मरीजों का इलाज एवं प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा।