गृहमंत्री ने फेसबुक लाईव में कहा कोरोना पर सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट पर होगी कार्यवाही
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। कोरोना को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही होगी। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस आशय का आदेश गृह विभाग को दे दिया है। दुर्ग निवासी मोन्टू तिवारी ने फेसबुक लाइव में मंत्री श्री साहू को यह सुझाव दिया था।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 5 अप्रैल को फेसबुक लाइव के लिए लोगों से अपने सवाल कमेंट बाक्स में डालने का आग्रह किया था। मीनाक्षी नगर निवासी मोन्टू तिवारी ने सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के ऊपर पुलिस कार्यवाही किए जाने का सुझाव दिया था। इस कमेंट को मंत्री साहू ने लाइक किया और कोरोना पर सोशल मीडिया में भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने गृह विभाग को दिशा निर्देश दिया। समाजसेवी मोन्टू तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर इन दिनो कोरोना से जुड़ी भ्रामक खबरोंको पोस्ट करने लोगों में होड़ मची हुई है। इससे जनसामान्य में असमंजस्य की स्थिति बनना दुर्भाग्यजनक है। ऐसे लोगों के खिलाफ फेसबुक लाइव में दिए गए सुझाव पर मंत्री साहू के द्वारा कार्यवाही का निर्देश दिया जाना सराहनीय है। इसके लिए वे बधाई के प्राप्त है।
गौरतलब रहे कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक व गलत जानकारी पोस्ट करने वालों के खिलाफ धारा 68, 140 और 188 के तहत कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी है। यह नियम आज मध्य रात्रि के बाद से लागू किए जाने का संकेत है। माना जा रहा है कि गृह विभाग को मंत्री श्री साहू द्वारा निर्देशत किए जाने के बाद कार्यवाही को लेकर फरमान जारी किया गया है।