देश दुनिया

सभी अंग हो गए फेल कोरोना ने ऐसे ली 14 महीने के बच्चे की जान, खौफ में पूरा अस्पताल – Corona took the life of a 14-month-old baby, all the organs had failed

नई दिल्ली।

कोरोना संक्रमण से दहशत का माहौल बनता जा रहा है। आए दिन इसके नए मामले सामने आ रहे हैं। हाल में गुजरात के जामनगर में कोरोना पीड़ित 14 महीने के बच्चे इलाज के दौरान मौत हो गई। 5 अप्रैल को उसका टेस्ट पॉजिटिव आया था। जब बच्चे के अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उसने आखिरी सांस ली। प्रशासन का कहना है कि इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। जानकारी के लिए बता दें कि जामनगर प्रशासन अब इसके सोर्स का पता लगा रहा है और साथ ही माता-पिता को आइसोलेशन में भेजा दिया गया है।

डॉक्टर ने कहा कि इनमें भी किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। जिसे अब पूरी तरह सील कर दिया गया है। इस राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 16 पर पहुंच गया है और देश में मरने वालों की संख्या 171 हो गई है। यह आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 124 मौत की पुष्टि की है।  उल्लेखनीए है कि मंत्रालय ने लॉकडाउन को बढ़ाने पर अभी फैसला नहीं किया है। कृपया इसे लेकर कोई कयास न लगाए जाए। सरकार के सूत्रों हवाले से कहा कहा था कि केंद्र सरकार कई राज्यों और विशेषज्ञों की अपील के बाद इस पर विचार कर रही है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी लॉकडाउन 3 जून तक बढ़ाने का सुझाव दिया था। उत्तरप्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी कहा था कि हम 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म कर देंगे, ऐसा कह पाना अभी असंभव हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को लॉकडाउन के बाद का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा था। अब सवाल है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलेगा या नहीं।





Source link

Related Articles

Back to top button