देश दुनिया

भारतीय कंपनी ने तैयार किया तेजी से कोरोना जांच करने वाला किट, मिली मंजूरी – Indian company HLL has prepared a rapid corona test kit, ICMR recognizes

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की कई कंपनियां कूद पड़ी हैं और इस क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को बड़ी सफलता मिली है। एचएलल लाइफकेयर, जो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होती है उसने रैपिड डायग्नोस्टिक एंटीबॉडी किट तैयार किया है।

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत की कई कंपनियां कूद पड़ी हैं और इस क्रम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड को बड़ी सफलता मिली है। एचएलल लाइफकेयर, जो केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत संचालित होती है उसने रैपिड डायग्नोस्टिक एंटीबॉडी किट तैयार किया है।

एचएलएल ने जो किट बनाया है वह मरीज के सीरम, प्लाज्मा या खून लेकर नोवेल कोरोना वायरस IgM/IgG एंटीबॉडी की पहचान कर सकता है। एचएलएल के इस किट को नआईवी पुणे तथा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के द्वारा भारत में इस्तेमाल के लिए मंजूर किया गया है।

ता दें कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और स्वास्थ्य मंत्रायल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक भारत में 4421 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 114 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। हालांकि 354 लोग ऐसे भी हैं जो इस गंभीर बीमारी से जंग जीतकर ठीक भी हो चुके हैं।



Source link

Related Articles

Back to top button