देश दुनिया

लॉकटाउन: नहीं मिल रहा मोबाइल फोन का नया कनेक्शन, ये है वजह – Locktown: New mobile phone connection is not available, this is the reason

देशभर में हुए लॉकटाउन के बीच मोबाइल फोन का नया कनेक्शन मिलना बंद हो गया है। दरअसल, मोबाइल फोन की दुकानें आवश्यक सेवा में नहीं आती हैं। इसकारण ये दुकानें बंद हैं। इसकारण नए कनेक्शन का मिलना, किसी एक कंपनी से दूसरे कंपनी में नंबर पोर्ट कराना और ब्रॉडबैंड का नया कनेक्शन जुड़ना।

नई दिल्ली।

देशभर में हुए लॉकटाउन के बीच मोबाइल फोन का नया कनेक्शन मिलना बंद हो गया है। दरअसल, मोबाइल फोन की दुकानें आवश्यक सेवा में नहीं आती हैं। इसकारण ये दुकानें बंद हैं। इसकारण नए कनेक्शन का मिलना, किसी एक कंपनी से दूसरे कंपनी में नंबर पोर्ट कराना और ब्रॉडबैंड का नया कनेक्शन जुड़ना।

मोबाइल कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया, बीएसएनल, एमटीएनएल और कुछ अन्य मोबाइल सेवा प्रदाताओं से जुड़े स्टोर लॉकडाउन (Lockdown) की शुरुआत से ही बंद हैं। इसकारण कोरोना (Corona virus) की वजह से रोजगार खोने वाले गरीबों को मिलने वाली सब्सिडी या अन्य लाभ भी प्रभावित हो सकती है।

इस योजना के ढेर सारे लाभार्थी वे हैं, जिनके पास अभी भी मोबाइल नंबर नहीं है।इसकारण इन तक सरकारी अधिकारियों की पहुंच बनाना कठिन है। कई सारी सब्सिडी की योजनाओं में सेल फोन पर लाभार्थी से कन्फर्मेशन लिया जाता है या उसका वेरिफिकेशन किया जाता है। मोबाइल कंपनियों से जुड़े सूत्रों का कहना है कि देश में हर महीने करीब 25 लाख नए कनेक्शन लिए जाते हैं। यह काम लॉक डाउन की वजह से ठप हो गया है।



Source link

Related Articles

Back to top button