छत्तीसगढ़

चिन्ह आबंटन के बाद तेज हुआ जनसम्पर्क, वार्ड नं. 3 में भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

चिन्ह आबंटन के बाद तेज हुआ जनसम्पर्क, वार्ड नं. 3 में भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क

देवेन्द्र गोरले सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 9 दिसम्बर को नाम वापसी और चिन्ह आबंटन की प्रकिया पूरी होने के बाद वार्डों में प्रत्याशियों के जनसंपर्क भी तेज हो गया है। सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने वार्डों में डोर टू डोर धुंआधार जनसंपर्क कर रहे हैं और अपनी और अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार की शाम वार्ड क्रमांक 3 की भाजपा प्रत्याशी प्राची सोनी ने केदारबाड़ी में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और भारतीय

जनता पार्टी के कमल छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि यदि उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और महिलाओं की प्रगति के लिए कार्य करना उनकी पहली

प्राथमिकता होगी। इस मौके पर प्राची सोनी के साथ भाजपा कार्यकर्ता सौमित्र सोनी,सुजाता पवार, चित्ररेखा वर्मा, प्रीति सहारे, कुमारी यदु , विनय पटेल, प्रेम गौली, लक्ष्मीनारायण पांडे, ललित पांडे, आदित्य सोनी सहित पुरुष व महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 


वार्ड नं. 12 में भी भाजपा प्रत्याशी का धुंआधार जनसम्पर्क- आज शाम ही वार्ड नं. नरसिंग वार्ड में भाजपा प्रत्याशी सविता दरगढ़ ने गोलबाजार से जयस्तंभ चौक, नगर पालिका रोड होते हुए रविन्द्र टॉकीज से स्टेट बैंक रोड में घर-घर दस्तक देकर कमल छाप पर मुहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की।

 

उन्होंने महिलाओं को यह विश्वास दिलाया कि यदि वार्ड की जनता उन पर विश्वास करती है तो वे उनके विश्वास को टूटने नहीं देगी और महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इस जनसम्पर्क में सविता दरगढ़ के साथ ममता दरगढ़, बबली दरगढ़, सुधा श्रीवास्तव, सरला अग्रवाल सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button