Uncategorized

नराकास स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में बीएसपी के श्री रितेश कुमार तिवारी द्वितीय

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तकनीकी सलाहकार संस्थान सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सीईटी/सेल भिलाई उप-केंद्र में नराकास स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र, बैंक, बीमा, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस, सीआईएसएफ सहित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के 16 सदस्य संस्थान के प्रतिभागी भाग लिये। भाषण तीन विषयों पर आधारित  था, पहला कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) के फायदे व दुष्परिणाम, दूसरा फास्ट फूड का जीवन शैली प्रभाव एवं तीसरा शिक्षा के निजीकरण के लाभ एवं हानि। इन विषयों पर अपना वक्तव्य देने प्रत्येक प्रतिभागी को चार मिनट का समय दिया गया। निर्णायक की महती भूमिका वरिष्ठ साहित्यकार श्री गुलबीर सिंह भाटिया एवं सेट मुख्यालय राँची झारखण्ड से श्री पंकज कुमार नायक, प्रबंधक (कार्मिक-प्रशासन) एवं राजभाषा अधिकारी ने निभाया।  प्रस्तुतीकरण, भाषा शैली व समय सीमा का पालन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती पारमिता महन्ति, सीईटी; द्वितीय श्री रितेश कुमार तिवारी, नियंत्रक, टी एंड डी विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं तृतीय श्री अभय कुमार, बीईएमएल रहे। सांत्वना पुरस्कार क्रमश: श्रीमती सुधा द्विवेदी, एलआईसी, भिलाई; श्री मुकेश पासवान, संयुक्त आयकर आयुक्त कार्यालय, भिलाई एवं श्री गोपेन्द्र सिंह ठाकुर, केनरा बैंक, सेक्टर-6 भिलाई को प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button