छत्तीसगढ़
फ़ोन की घंटी बजते ही घर पहुँचेगी दवाइयाँ नगर की दो दवाई दुकानों ने शुरू की होम डिलवरी सेवा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200407-WA0044.jpg)
फ़ोन की घंटी बजते ही घर पहुँचेगी दवाइयाँ
नगर की दो दवाई दुकानों ने शुरू की होम डिलवरी सेवा
नारायणपुरर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-– लॉकडाउन के कारण नगर की दो दवाई की दुकान जैन मेडिकल और मंडल फ़ॉर्मसी सर्जिकल द्वारा अब मोबाईल पर आर्डर लेकर दवाईया संबधितों के घरों तक पहुँचाने की व्यवस्था शुरू की है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस.एल्मा ने नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए दवाई दुकानों को व्यवस्था करने कहा था।
कलेक्टर ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन है और जिले में भी इसका पालन किया जा रहा है। लॉकडाउन आगामी 14 अप्रैल तक प्रभावशील रहेगा। इस दौरान कई लोग जरूरी दवाई लेने से वंचित ने हो रहे थे। इसे देखते हुए दोनों दवाईयों के दुकान संचालको ने फ़ोन की घंटी पर घर पहुॅच सेवा (होम डिलवरी) शुरू की है। अब कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति, नगर के जैन मेडिकल 7587461711 और मंडल फ़ॉर्मसी 94255-99747 के इन मोबाईल नम्बर पर, वाट्सअप या बात कर दवाइयाँ लिखवा सकते है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100