असम को भी कोरोना वायरस ने जकड़ा, तबलीगी समाज ने इतने सारे लोगों में फैलाया – assam found number of people infected with coronavirus
2020-04-07 14:18:34
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
गुवाहाटी
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में तबलीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। यह मामला राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन में एक धार्मिक सम्मेलन से जुड़ा है। राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। मंत्री ने ट्वीट किया कि यह नया मामला धुबरी का है और व्यक्ति ने निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था।
Tweets by dailynews360
राज्य के कुल 26 मामलों में से 25 किसी न किसी तरह से निजामुद्दीन के धार्मिक सम्मेलन से ही जुड़े हैं। इनमें पांच महिलाएं शामिल है। स्वास्थ्य मंत्री ने तबलीगी जमात के नेताओं से चर्चा की और उनसे इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की सूची जमा करने की अपील की है। तबलीगी जमात के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग आगे आएं और जांच कराएं। तमाम अपीलों के बाद भी आगे नहीं आने वाले लोगों पर मंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
स्वास्थ्य विभाग ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 617 लोगों की अब तक पहचान की है और उनमें से 128 के नमूने लेने अभी बाकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बंद के बाद लौटने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ‘एंट्री परमिट’ लाने पर विचार कर रहे हैं।
Follow @dailynews360