इस राज्य में तीन और जमातियों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली, मचा हड़कंप – Three more jamati of Tripura found in Jhinjhana got positive report
2020-04-07 13:23:18
27 मार्च को झिंझाना में मिले त्रिपुरा के 14 में से पांच जमातियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट रविवार को मिल गई थी, सोमवार देर रात को मिली रिपोर्ट में तीन और जमातियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। देर रात स्वास्थ्य विभाग इन्हें कोविड -19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था।
शामली।
27 मार्च को झिंझाना में मिले त्रिपुरा के 14 में से पांच जमातियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट रविवार को मिल गई थी, सोमवार देर रात को मिली रिपोर्ट में तीन और जमातियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। देर रात स्वास्थ्य विभाग इन्हें कोविड -19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा था। जिले में अब कोराना पॉजिटिव केस बढ़कर 11 हो गए हैं। इसके अलावा जिले के पांच जमाती आगरा और त्रिपुरा में पॉजिटिव मिले थे।
डीएम के अनुसार जिले में अब कुल 11 पॉजीटिव केस हो गए हैं। इसके अलावा जनपद के दो जमाती आगरा और तीन त्रिपुरा में मिले थे जिन्हें कोरोना पॉजीटिव मिला था। डीएम के अनुसार सबसे पहले एक दुबई का केस पॉजीटिव मिला था जिसकी दो निगेटिव रिपोर्ट आ गई है। इस तरह वो पॉजीटिव केस की श्रेणी में नहीं रहा।
पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए सर्च अभियान में 27 मार्च को झिंझाना की मजिस्द में त्रिपुरा के 14 जमाती मिले थे। इन सभी को झिंझाना कस्बे के इंटर कालेज में बनाए गए क्वारंटीन कैंप में रखा गया था। तीन दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके नमूने लेकर जांच को भेजे थे। इनमें से पांच जमातियों की रिपोर्ट रविवार रात को पॉजिटिव मिली थी। डीएम जसजीत कौर के अनुसार सोमवार देर रात मेरठ मेडिकल कालेज से मिली जांच रिपोर्ट में त्रिपुरा के ही तीन ओर जमातियों को कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी तब्लीगी जमाती है। ये 19 मार्च को यहां पहुंचे थे। देर रात रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग इन तीनों को झिंझाना सीएचसी में बने कोविड-19 अस्पताल में भेजने की तैयारी में जुटा था। विभाग के अधिकारी झिंझाना पहुंच चुके थे।