Uncategorized
दुर्ग की साक्षी खड़तकर ने सीए फाऊंडेशन परीक्षा में मारी बाजी

दुर्ग। सीए फाउंडेशन की परीक्षा में शहर के कई विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें एक्सल एजुकेशन इंस्टीट्यूट भिलाई के हार्दिक गांधी ने ऑल इंडिया रैकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं धरम खटवानी ने सभी विषयों में डिस्टिंगशन पाया। श्रेधा सुरेश ने अकाउंट, लॉ एवं इकोनामिक्स में डिस्टिंगशन पाया। ज्योति घोष ने भी अकाउंट एवं इकोनामिक्स में डिस्टिंगशन पाया। इसके अलावा विपीन पटेल, प्रिंस जैन पार्थ चंद्राकर ने सफलता पाई। दुर्ग पद्मनाभपुर निवासी साक्षी खड़तकर ने भी अकाउंट एवं इकोनामिक्स में डिस्टिंगशन पाया। गौरतलब हो कि साक्षी पद्मनाभपुर दुर्ग निवासी बीएसपी कर्मचारी दीपक खड़तकर की पुत्री है। साक्षी की इस उपलब्धि पर प्रेस क्लब दुर्ग तथा समाज व शहर के अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी।