ग्राम दोन्देखुर्द के युवाओं व महिलाओं ने जरूरत मंदो को बाँटे राशन व चाँवल
ग्राम दोन्देखुर्द के युवाओं व महिलाओं ने जरूरत मंदो को बाँटे राशन व चाँवल सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-राजधानी रायपुर से 18 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम दोन्देखुर्द के युवाओं व महिलाओं ने एक मिसाल प्रस्तुत करते हुए स्वस्फूर्त देवार पारा व दुर्गापारा के 35 जरूरत मंद परिवारों को राशन व चाँवल का वितरण किया है। वितरणकर्ताओ का कहना है की उनके द्वारा स्वयं से आपसी चन्दा इकट्ठा कर तथा
दानदाताओ के विशेष सहयोग से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे रोजमर्रा के जिंदगी जीने वालो का सहायता किया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाले :-
1. आनंद इंटरप्राइजेस ( डूमरतराई ) – दाल 30 kg
2. मीना छेतीजा व रमेश किराना स्टोर्स ( दोन्देखुर्द ) – चाँवल 50 kg
3. सुरेंद्र किराना स्टोर्स ( सेमरिया ) – आलू 2 कट्टा
4. मनोज शर्मा जी ( हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ) – चाँवल 50 kg
5. मोहरदास रात्रे व लेखु कुर्रे – सोयाबीन बड़ी 1 बोरी
6. सूरज टण्डन व गोकुल छेतीजा – तेल 35 पाउच
7. दिप किराना स्टोर्स (हाउसिंग बोर्ड ) – पारले जी व साबुन
8. रोशन फूड्स ( तिल्दा ) – आंटा 100 kg
9. बिन्दा देवप्रसाद देवहरे व सनत घृतलहरे – चाँवल 50 kg
10. चित्ररेखा ध्रुव , दिनु देवांगन , विकाश मानिकपुरी , राज रात्रे – हल्दी , मिर्ची व नमक पैकेट
11. कान्हा तिवारी , देवराज रात्रे व सनत मांडले – दूध पैकेट
आप भी अपने आस पास जरूरत मंदो की सहायता जरूर करे क्योंकि इससे बड़ा पूण्य और कुछ नहीं हो सकता कि आपके वजह से किसी के घर का चूल्हा जले और उन्हें भोजन मिल सके।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100