अब विदेश प्रवासियों द्वारा जानकारी न देने पर होगी एफआईआर, अधिकारी भी होंगे जिम्मेदार, कलेक्टर के सख्त निर्देश
कोण्डागांव । कोरोना संक्रमण जिस तेजी से देष में फैल रहा है इसे देखते हुए प्रषासन द्वारा इसके संक्रमण से बचाव हेतु युद्ध स्तर के प्रयास जारी है। इस क्रम में आज कलेक्टर नीलकंठ टीकाम की अध्यक्षता में जिले के समस्त ब्लाॅक मेडिकल आफिसर (बीएमओ) की आवष्यक बैठक आहूत की गई थी। बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देष दिया कि परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए न केवल मुख्यालय बल्कि ब्लाॅक के समस्त विकासखण्ड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो के बीएमओ द्वारा आवष्यक चिकित्सा सुविधाओं एवं औषधियों की उपलब्धता पर निरंतर निगरानी करने के साथ-साथ इसकी प्रतिदिन रिपोर्टिंग भी किया जाये। इसके लिए सभी मेडिकल दुकानो के अलावा राजस्व अमले के साथ समन्वय बनाना जरुरी होगा ताकि असामान्य स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी विकासखण्ड में आए हुए विदेष प्रवासियों द्वारा अपने विदेष यात्रा से संबंधित जानकारी छुपाई जाती है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जावेगा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के बाहर से आए हुए 52 व्यक्तियों के सैम्पल ले लिए गए है जिनमें 23 निगेटिव एवं 16 सैम्पल रिजेक्ट हुए, जबकि 23 व्यक्तियो का परिणाम आना बाकी है। इसी प्रकार जिले में अब तक 1377 व्यक्तियों को क्वारेंटाईन भी किया गया है। इस क्रम विकासखण्ड केषकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा जानकारी दी गई कि ब्लाॅक में कुल 330 बाहर से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है इनमें 19 छत्तीसगढ़ के अन्य जिले, 10 विदेष प्रवासी एवं 295 अन्य राज्यो के व्यक्ति शामिल है। इन सभी पर कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित स्वास्थ्य दिषा निर्देष लागू कर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही उक्त केन्द्र में 20 लीटर सेनेटाईजर, 1 हजार मास्क की उपलब्धता सहित 6 सामान्य और एक स्पेषल आईसोलेटेड वार्ड भी बनाये गए है। विकासखण्ड फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा विदेष से 02 यात्रियों के आने की सूचना दी गई साथ ही यह भी बताया गया कि बाहर से आने वाले 238 प्रवासी कामगारो के मकानो को स्टीकर एवं नेल मार्किंग कर उन्हें आईसोलेषन में रखा गया है। इसके साथ ही बैठक में माकड़ी और बड़ेराजपुर के स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ द्वारा आवष्यक औषधियों एवं सुविधाओं के बारे में बैठक में अवगत कराया गया।