छत्तीसगढ़

सर्वप्रथम जिले के तीनों ब्लॉक गौरेला, पेंड्रा, मरवाही मे अनाज बैंक की स्थापना की गई है।जहां पर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरित किया जा रहा है

सबका संदेश खबरों के लिए 9425569117

छत्तीसगढ़ /गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता:प्रयास कैवर्त
जिला कांग्रेस संदेश
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मा.श्री चरणदास महंत जी,कोरबा लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जी की अपील पर एवं जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी के निर्देशानुसार पर वर्तमान कोरोना संक्रमण की विभीषिका को देखते हुए सर्वप्रथम जिले के तीनों ब्लॉक गौरेला, पेंड्रा, मरवाही मे अनाज बैंक की स्थापना की गई है।जहां पर प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को अनाज वितरित किया जा रहा ह।इस अनाज बैंक का विस्तार करते हुए तीनों ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में ग्रामीण अनाज बैंक की स्थापना की जा रही है,जिससे ग्रामीण इलाकों के जरूरतमंद लोगों तक अनाज की कमी नहीं होने पाए।
इसी क्रम में “गौरेला ब्लॉक” के ग्राम पंचायत धनौली (प्रभारी श्री बाला कश्यप),अंधियार खोह (प्रभारी श्री मुद्रिका सिंह)के द्वारा ग्रामीण अनाज बैंक आरंभ कर दिया गया है।इसी प्रकार ग्राम पंचायत नेवसा, लालपुर, जोगीसार,बस्ती बगरा मे खोला जाना है।
“पेंड्रा ब्लॉक” मे ग्राम पंचायत मुरमुर (प्रभारी श्री संतोष मलैया),ग्राम पंचायत कोटमी (प्रभारी श्री सतीश शर्मा, श्री नारायण सिंह सरपंच),ग्राम पंचायत झाबर (प्रभारी श्री बदल सिंह) मे संचालन आरंभ किया जा रहा है
“मरवाही ब्लॉक” मे ग्राम पंचायत धनपुर (श्री प्रताप सिंह, श्री दया वाकरे,श्री हरपाल सिंह),ग्राम पंचायत दानीकुंडी (प्रभारी श्री अजय राय,श्री विशाल सिंह),ग्राम पंचायत मरवाही (प्रभारी श्री राजेन्द्र ताम्रकार) ग्राम पंचायत सिवनी मे ग्रामीण अनाज बैंक का शुभारंभ हुआ है।
जिसके माध्यम से नगरिय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूर, गरीब, घुमंतू, वंचित, जरूरतमंद लोगों को अनाज की आपूर्ति हो सके और कोई भूखा न रहे।

Related Articles

Back to top button