देश दुनिया

लॉकडाउन के पालन के लिए कहा तो पुलिसवालों का कर दिया बुरा हाल – Stoned on police if asked to follow lockdown

राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर उपखंड क्षेत्र में रविवार शाम को कठूमर थाना पुलिस द्वारा लॉक डाउन की पालना की करने का कहने पर कुछ युवकों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया।

अलवर

राजस्थान में अलवर जिले के कठूमर उपखंड क्षेत्र में रविवार शाम को कठूमर थाना पुलिस द्वारा लॉक डाउन की पालना की करने का कहने पर कुछ युवकों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस के दो वाहनों के शीशे टूट गए एक कांस्टेबल के चोटें आई हैं। पुलिस ने 15 नामजद सहित 30-40 लोगों के विरुद्ध राजकाज में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस इस मामले में फिलहाल नौ लोगों को हिरासत में लिया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने आज बताया कि पांच अप्रैल की शाम 6.30 बजे लॉक डाउन एवं धारा 144 की पालना के लिये कठूमर पुलिस का जाब्ता कठूमर, अरुआ, मसारी होते हुए इंदिरा कॉलोनी गांव पहुंचा जहां सरकारी स्कूल के पास 5-7 व्यक्ति एक जगह बैठे हुए थे। उन्हें परस्पर दूरी बनाये रखने को कहा गया तो वे लोग आक्रोशित हो गए और कॉलोनी के कई लोगों को बुला लिया जिसमें महिलाएं भी शामिल थी।

उन्होंने पुलिस दल पर हमला करते हुए ईंट पत्थर फेंके। जिससे एक कांस्टेबल के दाहिने हाथ में चोट आ गई और 2 सरकारी गाडिय़ों के शीशे टूट गए। जब पुलिस दल ने उनको पकडऩे की कोशिश की तो वे मौके से फ रार हो गए। पुलिस ने कई जनों को नामजद कर लिया है। पथराव की सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और शांति कायम की।



Source link

Related Articles

Back to top button