सेवा कार्य में लगे सेवादारों का उत्साह बढ़ाने पहुंचे सांसद विजय बघेल
भिलाई । जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाने एवं अन्य सेवा देने में लगी सेवादारों का उत्साह बढ़ाने एवं भारतीय जनता पार्टी के 40 वी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दुर्ग सांसद विजय बघेल जी पहुचे महाराणा प्रताप भवन सुपेला।
भाजयुमो नेता रणजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि आज 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के 40 वी स्थापना दिवस के अवसर पर सुपेला स्थित सांसद हेल्पलाइन कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीनदयाल उपाध्याय को माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला सांसद विजय बघेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी देश जो कोरोना वाइरस जैसे महामारी से झूझ रहा है ऐसी विषम परिस्थिति में कार्यकर्ताओ से आहवान किया कि वे अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक की चिंता करते हुए उन्हें भोजन तथा आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायें। श्री बघेल ने प्रधानमंत्री राहत कोष में भी सहयोग करने का निवेदन किया । इस दौरान विधायक विद्यारतन भसीन ने भी इस सेवा कार्य मे लगे हुए संदीप अग्रवाल अशोक ठाकुर रंजीत सिंह ठाकुर सहित सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में भी सोशल डिस्टसिंग का पालन किया गया तथा लोगों को मास्क पहनने की भी अपील की गई तथा अथितियो द्वारा भोजन पंडाल का भी निरीक्षण किया। साथ ही साथ सांसद ने क्षेत्र के किन-किन एरिया में जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाई जा रही है इसकी भी जानकारी एवं समीक्षा की साथ ही कई जरूरतमंदों से फोन लगाकर भोजन के संदर्भ में बात की इस अवसर पर शंकर लाल देवांगन, सौरभ चौबे, कन्हया सोनी, मदन सेन, भोला साहू, पवन त्रिपाठी, रोहन सिंह, प्रेम अग्रवाल, पोखन सिंह उपस्थित थे।