यूथ रेडक्रॉस वालेंटियर लीना ने कोकानपुर में चलाया जागरूकता अभियान!
कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-यूथ रेडक्रॉस वालेंटियर लीना ने कोकानपुर में चलाया जागरूकता अभियान!
भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर के रेडक्रॉस इकाई के वालेंटियर्स ने कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा रहे है | श्री के.एल.चौहान कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर बस्तर कांकेर व यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. मनोज राव के मार्गदर्शन व नेतृत्व में कांकेर विकास खण्ड की ग्राम कोकानपुर में
वालेंटियर लीना कोसमा द्वारा सरपंच माधुरी उइके, मितानिन रुखमणि यदु, दुलारी यादव, कांति, आंगनवाडी कार्यकर्ता अनुसुईया कुलदीप, पत्रकार राघवेन्द्र राजपूत के सहयोग से गाँव के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु सामान्य जानकारी दिया गया जैसे –नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोए, खुले एवं असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करें, छिकते और खांसते समय नाक और मुंह ढकें, जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे दूरी बनाएं व हर जगह सोशल डिस्टेंस बनाए रखें | लोगों को सोशल डिस्टेंस का अर्थ बताते हुए सार्वजनिक नलकूपों के समीप एक मीटर की दूरी पर घेरा बनाया गया | साथ ही घर घर जाकर महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गो को छ: चरण में 20 सेकण्ड तक हाथ धुलाई के तरीके बताये गए | अफवाहों से दूर रहने व घर में रहने की अपील की गई | साथ ही वालिंटियर लीना द्वारा लोगों को मास्क की उपयोगिता बताई गई | गाँव के लोगों को बताया गया कि मास्क न होने पर किसी दुसरे व्यक्ति का मास्क का उपयोग न करें | जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग करें, मास्क न होने पर रुमाल या गमछा का उपयोग करें | पूर्व दिवस में लीना द्वारा केवटीनटोला में जागरूकता अभियान चला चुकी है | लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाये रखने हेतु शपथ भी दिलाया गया |
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100