बोड़ला ब्लाक से दुर्गा मंदिर के पुजारी को टंगिया से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बोड़ला ब्लाक से दुर्गा मंदिर के पुजारी को टंगिया से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तारसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कवर्धा-दिनांक 02.04.2020 को ग्राम बहेराखार, थाना रेंगाखार के दुर्गा मंदिर के पुजारी हमेल सिंह मेरावी पिता बलदेव मेरावी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार उसके गले व सिर में प्राणघातक वारकर हत्या कर देने की सूचना पर थाना रेंगााखार पुलिस द्वारा तत्काल मौका में जाकर घटनास्थल का निरीक्षण
किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल बारिकी से निरीक्षक करने एवं मृतक की हत्या के कारणों का पतासाजी कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी रेंगाखार निरीक्षक राकेश लकड़ा के द्वारा उक्त घटना के संबंध में थाना रेंगाखार में अपराध क्रमांक 13/2020 धारा 302 भादवि कायम कर थाना से विशेष टीम गठित कर हत्या के कारणों एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की गयी। जिस पर संदेही दिनेश मेरावी पिता हीरालाल मेरावी निवासी ग्राम बहेराखार से पुछताछ किया गया। जिसने अपने पिताजी का चाचा मृतक हमेल सिंह मेरावी को जादू टोना, तंत्र-मंत्र मुझ पर करता है, कि आशंका पर अंधविश्वास के चलते टंगिया से गले व सिर पर वारकर हत्या करना स्वीकार किया।
घटना का आरोपी घटना के बाद से फरार होने की फिराक में था। जिसे थाना रेंगाखार पुलिस द्वारा फरार होने के पूर्व संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। जिसने अपराध करना स्वीकार किया तथा उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्या एकत्र कर उसे दिनांक 06.04.2020 को विधिसंगत् गिरफ्तार कार्यवाही किया गया।
उक्त संपूर्ण मामले में
के.एल. ध्रुव पुलिस अधीक्षक , अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पनिक राम कुजुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी झलमला के मार्गनिर्देशन में थाना रेंगाखार से निरीक्षक राकेश लकड़ा, उप निरीक्षक जलालुद्दीन खान, सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ सिन्हा एवं प्रधान आरक्षक संजय सागर, आरक्षक शिवेन्द्र ठाकुर, विजय चंद्रवंशी, राकेश तिलगाम, फागुराम सैयाम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। सबका संदेश के लिए बोड़ला ब्लाक के सिवनी खुर्द से नेहरू चौधरी की खबर
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100