गरीब मरीज का जायजा लेते हुए उन्होंने गरीब और असहाय मरीजों के लिए एकता ब्लड बैंक बिलासपुर में ब्लड डोनेट किया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200406-WA0037.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-गौरेला पेंड्रा मरवाही संवाददाता प्रयास कैवर्त
वैश्विक संकट कोरेना महामारी की इस घड़ी में जो जूझ रहे हैं उनकी मदद के लिए नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेंद्रो जी के द्वारा गरीब और राहगीरों के लिए राशन सामग्री के पैकेट बनाकर वितरण किया जा रहा है साथ ही खून के लिए गरीब मरीज का जायजा लेते हुए उन्होंने गरीब और असहाय
मरीजों के लिए एकता ब्लड बैंक बिलासपुर में ब्लड डोनेट किया, गौरेला पेंड्रा मरवाही के युवा प्रेरणा प्रतीक और जनमानस के लोकप्रिय युवा नेता व जिला पंचायत सदस्य श्री शुभम पेंद्रो जी ने कहा गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए मेरे खून का अंतिम कतरा भी अगर जरूरत पड़ेगी तो मैं खुशी खुशी देने को तैयार हूं, यह मेरा सौभाग्य होगा, साथ ही उन्होंने कोरेना संकट से जूझ रहे गरीब और राहगीरों के लिए गांव-गांव जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राशन का पैकेट बनाकर चावल और दाल का वितरण किया जा रहा है, जिससे उनकी सेवा भाव और मदद को देख कर लोगों में काफी हर्ष और सराहना हो रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100