छत्तीसगढ़

जेवडन खुर्द के सरपंच अनिल ने बिना राशन कार्ड के गरीब परिवारों को 10-10 चावल निशुल्क बाटे

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कबीरधाम जिले जनपद कवर्धा के ग्राम पंचायत जेवड़न खुर्द द्वारा ग्राम पंचायत में स्थित उचित मूल्य की दुकान पर लोगो को राशन वितरण शासन के निर्देशानुसार छाया में रहकर राशन प्राप्त करने के लिए टेंट लगवाया गया एवं साशन के निर्देश के अनुसार चावल पंचायत में अति जरूरत मन्द लोगो के लिए 2 क्विंटल रखा गया है जिसमे से राशन कार्ड विहीन दो परिवारों को 10-10 किलो चांवल का वितरण पंचायत द्वारा किया गया साथ ही सरपंच श्री अनिल काठले द्वारा राशन प्राप्त करने के लिए आये हुए लोगो को मास्क वितरित कर कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय से लोगो को जागरूक करने के लिए जानकारी दी गयी और लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत घरों में ही रहने की समझाइश भी दी गयी जिसको लोगो ने स्वीकार करते हुए सभी घरों पर रहने का संकल्प किया गया।


पुनः ज्ञात हो कि ये वही ग्राम पंचायत है जिसने सबसे जिसने प्रत्येक घरों से 1 किलो चावल की दर से 300 परिवार से चावल जिला प्रशासन कबीरधाम के कोषालय में विगत दिनों पूर्व जमा किये थे।

क्लिक करे नीचे लिंक पर

 

http://sabkasandesh.com/archives/34217

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button