छत्तीसगढ़

मछली जाल जलाने वाले आरक्षक के खिलाफ जांच शुरू

 

 

 

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-शुक्रवार को नक्सल प्रभावित थाना बोड़ला के पुलिस चौकी पोंड़ी में पदस्थ आरक्षक अजयकांत तिवारी व डॉयल 112 के कर्मचारी ने गरीब मछुआरे के जाल को जला दिया था।  

इस मामले को लेकर एसपी केएल ध्रुव नाराज हैं। मामले को लेकर वे खुद शनिवार देर शाम पोंड़ी पुलिस चौकी पहुंचे थे। मौके पर पुलिसकर्मी को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा किसी भी आमजन के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पोंड़ी में हुए इस प्रकरण को लेकर आरक्षक के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद ही कार्रवाई संभव है। ग्राम पंचायत भी इस मामले में सामने आई है, अब पंचायत आरक्षक के पक्ष में खड़ा हो गया है। पंचायत का कहना है कि उन्होंने मछली को जाल को जलाया है।

पंचायत के पदाधिकारी नहीं दिख रहे हैं। फोटो में केवल आरक्षक अजय कांत तिवारी, डॉयल 112 का कर्मचारी आग में जलता हुआ जाल दिखाई दे रहा है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button