Uncategorized

गणतंत्र दिवस समारोह में दिखेगा सत्ता परिवर्तन का असर

डेढ़ दशक बाद जिला मुख्यालय में कांग्रेसी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

बीएसपी समेत निगम व पालिकाओं में शान से लहराएगा तिरंगा

भिलाई। इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी व गैर सरकारी आयोजनों में प्रदेश के सत्ता परिवर्तन का असर नजर आएगा। कल होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के प्रति कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का उत्साह देखते बन रहा है। डेढ़ दशक बाद जिला मुख्यालय में कांग्रेसी मंत्री के द्वारा ध्वजारोहण होना खास रहेगा। वहीं बीएसपी समेत जिले के सभी नगर निगम व पालिकाओं में पूरी गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी है।

प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह पहला गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पिछले 15 साल तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही। इस दौरान दोनों ही राष्ट्रीय पर्व के दौरान भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण सहित समारोह को आतिथ्य प्रदान करने का अवसर मिलता रहा। सरकार बदलने से अब यह अवसर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को मिलने जा रहा है। इस बात की खुशी न केवल कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों बल्कि उसके संगठन से जुड़े पदाधिकारियों में भी छिपाए नहीं छिप रही है।

दुर्ग जिला मुख्यालय का गणतंत्र दिवस समारोह रविशंकर स्टेडियम में आयोजित है। यहां पर सुबह 9 बजे गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। डेढ दशक बाद गणतंत्र दिवस पर जिले के मुख्य समारोह में कांग्रेसी जनप्रतिनिधि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद सुबह 9.15 बजे श्री साहू मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। फिर 9.30 बजे हर्ष फायर, 9.35 बजे मार्च पास्ट, 9.45 बजे सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, 9.55 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 10.25 बजे झांकियों का प्रदर्शन होगा। सुबह 10.45 बजे पुरस्कार वितरण शुरू होगा। जिला कलेक्टोरेट में कलेक्टर उमेश अग्रवाल एवं पुलिस कार्यालय में एसपी प्रखर पांडेय ध्वजारोहण करेंगे।

नगर निगम दुर्ग के कार्यालय में सुब 9 बजे महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ध्वजारोहण करेंगी। इस दौरान सभापति राजकुमार नारायणी एवं आयुक्त लोकेश्वर साहू सहित तमाम एमआईसी सदस्य व पक्ष विपक्ष के पार्षद उपस्थित रहेंगे।

भिलाई शहर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जयंती स्टेडियम में होगा। यहां पर सुबह 8 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एके रथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस दौरान श्री रथ सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, स्काउट व गाइड तथा रेड क्रास से मिले जुले परेड की सलामी लेंगे। संयंत्र के इस्पात भवन सहित अन्य विभागीय व प्रशासनिक कार्यालयों में सुबह 7 बजे ध्वजारोहण संपन्न होगा। भिलाई नगर निगम के सुपेला स्थित मुख्यालय में विधायक एवं महापौर देवेन्द्र यादव सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अधिकारी-कर्मचारियों को सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर निगम सभापति श्यामसुन्दर राव एवं आयुक्त एसके सुंदरानी सहित एमआईसी प्रभारी व पार्षद उपस्थित रहेंगे। इससे पहले निगम के सभी जोन कार्यालयों में सुबह 7.30 बजे जोन अध्यक्ष ध्वजारोहण करेंगे।

भिलाई-चरोदा नगर निगम में महापौर श्रीमती चंद्रकांता मांडले सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करेंगी। कार्यक्रम में सभापति विजय जैन तथा आयुक्त केडी चंद्राकर के साथ एमआईसी सदस्य पार्षद व अधिकारी कर्मचारी शामिल रहेंगे।

इसी तरह जामुल नगर पालिका में अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर तथा कुम्हारी पालिका में अध्यक्ष स्वप्निल उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।

आज रिसाली में भी एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन

भिलाई। 26 जनवरी की शाम 7 बजे गणेश पंडाल इस्पात नगर रिसाली में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में इस्पात नगर नवयुवक समिति द्वारा शहीदों के सम्मान में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी दुर्ग ग्रामीण जी.पी.मेश्राम उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एएसपी आईयूसीडब्ल्यू प्रज्ञा मेश्राम द्वारा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button