छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आरपीएफ बीएमवाय के अधिकारी एवं स्टाफ भी सामने आए

भिलाई। कोरोना के संक्रमण को रोकने किए गए लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बीएमवाय के अधिकारी एवं स्टाफ भी सामने आए। स्टाफ के बीच उन्होंने सहयोग राशि एकत्र की। रेलवे सुरक्षा बल बैरक बीएमवाय में ही जरूरतमंदों के लिए 80 पैकेट खाना तैयार स्वयं ही किया। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे रेलवे कॉलोनी जोन.1 के पास स्थित झुग्गी बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद लोगों में इसका वितरण किया। इस दौरान इंसपेक्टर पूर्णिमा राय बंजारे, एसआई बीएल बरेठा एवं एएसआई आरके विश्वकर्मा सहित अन्य स्टाफ ने आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय भी बताते हुए जागरूक किया। इस दौरान सभी से लॉकडाउन का पालन करने भी कहा।

Related Articles

Back to top button