युकां राष्ट्रीय सचिव शहिद ने मध्यजोन के पदाधिकारियों से की वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग:

भिलाई। कोरोना के संक्रमण के बीच भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने उत्तर प्रदेश मध्यजोन के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव ने कोरोना से स्थानीय हालातों की जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सहित जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।
लॉकडाउन के कारण भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के निर्देश पर समस्त प्रदेश के प्रभारीयों द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मीटिंग पर प्रदेशो की स्थिति की जानकारी लिया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई से राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने भी अपने प्रभार क्षेत्र उत्तरप्रेदश (मध्यजोंन) की बैठक उत्तरप्रेदश प्रभारी मनीष चौधरी व मितेन्द्र सिंह और सनाउल्लाह खान की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान मो शाहिद ने सभी युवा साथियों को पूरी सावधानी के साथ परेशान लोगों की सहायता करने के निर्देश दिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सहायता पहुंचाया जा सके।