गर्भवती माता से बात कर मुख्यमंत्री ने ली योजनाओं की जानकारी!

कांकेर विनोद कुमार साहू सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गर्भवती माता से बात कर मुख्यमंत्री ने ली योजनाओं की जानकारी!
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम को कांकेर के राजापारा निवासी श्रीमती किरण देहारी पति प्रविण देहारी से मोबाईल से बात कर उन्हें पूरक पोषण आहार, राशन कार्ड से चांवल का वितरण इत्यादि की जानकारी लेते हुए पूछा कि परिवार में कितने सदस्य हैं और क्या करते हैं? पूरक पोषण आहार मिला अथवा नहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर में आकर स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है अथवा नहीं, उनके द्वारा रेडी-टू-ईट और सूखा राशन का प्रदाय किया गया है अथवा नहीं, राशन कार्ड है अथवा नहीं चांवल खरीदे अथवा नहीं इत्यादि की जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने श्रीमती किरण देहारी को बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, उससे बचाव के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न उपाय किये गये हैं, जिसके तहत बीपीएल राशन कार्ड पर गरीबों को दो महीने का निःशुल्क चांवल दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री से दूरभाष पर चर्चा के दौरान श्रीमती किरण देहारी ने कहा कि आंगनबाड़ी से उन्हे रेडी-टू-ईट एवं सूखा राशन प्राप्त हो चूका है तथा राशन कार्ड से 35 किलो चांवल भी प्राप्त हुआ है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100